भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को भिलाई प्रवास के दौरान सबसे पहले भिलाई स्टील प्लांट का दौरा करेंगे। इस दौरान वे करीब 17 हजार करोड़ के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना (एमईपी) देश को लोकार्पित करेंगे।
इसके बाद वह प्लांट से जयंती स्टेडियम के पास बने सभास्थल में पहुंचेंगे। यहीं से वे आईआईटी की बिल्डिंग की नींव रखेंगे। प्रधानमंत्री का दौरा कार्यक्रम करीब 3 घंटे का रहेगा।
प्रधानमंत्री के 14 जून के दौरे की पुलिस मुख्यालय को जानकारी मिलने के बाद आईजी दुर्ग रेंज जीपी सिंह और एसपी दुर्ग डॉ. संजीव शुक्ला ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। बताया गया कि प्रधानमंत्री विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से भिलाई सेना के हेलीकॉप्टर से आएंगे। उनके हेलीकॉप्टर के उतरने की व्यवस्था भिलाई निवास के सामने स्थित साइकिल पोलो मैदान में की गई है।
हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद प्रधानमंत्री भिलाई निवास जाएंगे। यहां से स्टील प्लांट के निरीक्षण के लिए रवाना होंगे। करीब एक घंटा बीएसपी में रहने के बाद वे सीधे सभास्थल पहुंचेंगे। सभा को संबोधित करने के पूर्व वे कुटेलाभाठा, सिरसा खुर्द और अरसनारा में 425 एकड़ में बनने वाले निर्माण कार्यों की नींव रखेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद वे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
जयंती स्टेडियम के सामने मैदान जहां प्रधानमंत्री की सभा प्रस्तावित हैं, उसके लिए पंडाल बनाने का काम 31 मई से ही शुरू हो गया है। करीब पांच ट्रक सामान मैदान में उतर गया है। पंडाल निर्माण का कार्य दिल्ली की फर्म करा रही है।
पंडाल ऐसा होगा कि कितना भी आंधी-तूफान आए जाए, जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ट्रैफिक को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है।